रिकांग पिओ 20 अक्तूबर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पूह पी.सी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 के.वी अकपा-पूह सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाईन में मरम्मत कार्य के चलते सुन्नम वैली, पूह, हंगरंग वैली, खाब, नमज्ञां, डूबलिंग व समस्त स्पीति खण्ड में 21, 28 अक्तूबर तथा 05 नवम्बर, 2023 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।