रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-
पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में एसजेवीएन के 15 सौ मैगावट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में आयोजित 21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी प्रतियोगता सम्पन्न हुई,। प्रतियोगता का अंतिम और निर्णायक मुकाबला एसजेवीएन एवं बीबीएमबी के मध्य खेला गया।, अत्यंत रोचक मैच में बीबीएमबी ने एसजेवीएन को मात दे कर कबड्डी में शीर्ष स्थान हासिल किया जिसमे बीबीएमबी 40 अंक के साथ प्रथम स्थान पर , वही होस्ट टीम एसजेवीएन 19 अंक के साथ दुसरे स्थान पर रही, जबकि एनएचपीसी ने पीजीसीआईएल को हरा कर स्थान पर रहीl

प्रतियोगता के समापन पर एसजेवीएन के निदेशक ( कार्मिक) गीता कपूर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कीl परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने उनका विधिवत अनुसार स्वागत सतकार किया l निदेशक ( कार्मिक) गीता कपूर ने निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा का सन्देश सभी टीमो को दिया। उन्होंने सभी टीमो एवम खिलाड़ियों का देवभूमि पधारने पर स्वागत किया l उन्होंने प्रतियोगता में भाग ले रही सभी टीमो को उनकी खेल भावना के लिए सराहा और फाइनल जीती बीबीएमबी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी l उन्होंने परियोजना को इस प्रतियोगता के सफल आयोजन के लिए सराहा lमुख्य अथिति ने पूरी प्रतियोगता में सर्वश्रेष्ठ रेडर – हरी पाल (बीबीएमबी), सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर – राकेश कुमार (एसजेवीएन), टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- सुरेंदर सिंह (बीबीएमबी) को पुरस्कृत किया साथ ही ऐसे खिलाडियों को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा जोकि अधिवर्षिता कीआयु प्राप्त करने जा रहे है और अपना अंतिम मैच खेल रहे है
l
मुख्य अतिथि ने अंत में पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड का झंडा डीमास्ट किया और विधिवत तरीके से महासचिव (पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड ) को सौप दिया साथ ही अधिकारिक तौर पर 21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी प्रतियोगता के समापन की घोषणा की l
इस अवसर पर लुहरी जल विद्युत परियोजना के परियोजना प्रमुख रोशन लाल नेगी, उनकी धर्मपत्नी चेतना नेगी, रामपुर पॉवर स्टेशन के परियोजना प्रमुख मनोज कुमार, उनकी धर्मपत्नी अनामिका कुमारी, अपर महा प्रबंधक ( मानव संसाधन) अजय कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष तथा डॉ0 मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, डीपीएस ने उपस्थित रहकर प्रतियोगता की गरिमा बढाई l
अंत में श्री संदीप कुमार, अपर महाप्रबंधक ने धन्यवाद प्रस्ताव में मुख्यअतिथि का हर्षयुक्त हो के सादर आभार व्यक्त किया, उन्होंने सभी परियोजना प्रमुख, विभागाध्यक्ष, प्रदेश प्रशासन, सांस्कृतिक दल, स्थानीय जनता,आयोजक, समिति सदस्यों, सहित सभी जिन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में अपना योगदान दिया को धन्यवाद दे कर सादर आभार व्यक्त किया l