रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी ने झाकड़ी बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, नीलदत व यूनियन महासचिव कामराज और कोषाध्यक्ष पवन ने कहा कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन 1500 मेगावाट प्रबंधन को यूनियन मजदूरों की समस्याओं को लेकर पत्रों के माध्यम से कई बार सूचित कर चुकी है। परंतु प्रबंधन का यूनियन के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत ना करना प्रबंधन का मजदूरो के प्रति अड़ियल रवैये को दर्शाता है।
मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को हर वर्ष कानूनन जूता वर्दी भत्ता दिया जाता है, जो कि इस वर्ष टेन्डर की अवधि बढ़ने के बावजूद मजदूरों को नहीं दिया गया और मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए खोले गए वेल्फेयर दफ्तर को भी बंद कर रखा है।
मजदूर नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते मजदूरो को जूता वर्दी भत्ता और वेल्फेयर ऑफिस नहीं खोला गया तो मजदूरों का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर प्रबंधन इसी प्रकार से एड़ियल रवैया अपनाएगी तो 412 मेगावाट बायल और लूहरी प्रोजेक्ट में भी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
धरने प्रदर्शन में विद्या, निशा, राकेश, प्रवीण शर्मा, राजेन्द्र भंडारी, राजेश, शुरम लाल, कली, कौल राम, दिल मुनि, कमला, जिया लाल, प्यारे लाल, दौलत राम, तिलक, नीटू, पवन ठाकुर, भागपुर, राजकुमार, यशवत, शिव लाल, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।