मंडी। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिला में भारी वर्षा के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में एनडीआरएफ की टीम ने कठिनतम एवम साहसिक बचाव कार्य को अंजाम दिया है। एनडीआरएफ ने बीते रोज कुल्लू जिला में 9 लोगों को को बाढ़ के मुंह से बचाया था। इसी तरह आज सुबह अंधेरे में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने जान की परवाह किए बिना अत्यंत जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और मंडी जिला के नगवाई में बाढ़ में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित बचाने में सफलता पाई। टीम ने नौ जुलाई को कुल्लू में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद अवरुद्ध सड़को के बावजूद भी मंडी जिला के नागवाई पहुंच कर रात बारह बजे के बाद करीब एक बजे 10 जुलाई 2023 की सुबह ब्यास नदी में फंसे लोगों को जिन के बचने की सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी थी उन्हे बाहर निकाल साहस का परिचय दिया। यह बचाव कार्य 14वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा चलाया गया सबसे कठिन और साहसी ऑपरेशन में से एक था। असंभव स्थिति में भी
14 एनडीआरएफ की टीम ने कमांडर बलजिंदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देश पर रेस्क्यू दल के संयोजक इंस्पेक्टर नीरज भारती की अगुवाई में लगातार इस पर काम किया। कई स्थानों पर सड़क अवरुद्ध थी और टीम 14 एनडीआरएफ तमाम बाधाओं के बावजूद 09.07.23 की देर शाम नागवाइ मंडी घटनास्थल पर पहुंची। उस के बाद सभी संभावनाओं के लिए काम किया और असंभव को संभव बनाया। बचाव के लिए एनडीआरएफ 14 वी बटालियन की टीम ने रस्सी, हार्नेस और हाइड्रा क्रेन की मदद से बचाव अभियान चलाया और 10/07/23 को 0055 बजे साहसपूर्वक और सुरक्षित रूप से सभी 06 फंसे हुए लोगो को बचाया।
व्यास नदी से बचाए गए पीड़ितों का विवरण इस प्रकार है।
- अजय शर्मा उम्र 29 वर्ष पुत्र श्री जोगिंदर पाल शर्मा सांबा, जिला जम्मू जम्मू-कश्मीर।
- अरुण शर्मा, पुत्र श्री विजय कुमार सांबा जिला जम्मू, जम्मू-कश्मीर।
- मनीष शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र स्व.
गुलशन कुमार सांबा जिला जम्मू जम्मू-कश्मीर - अनुज पुत्र एसएच विष्णु उम्र 13 वर्ष आसाम।
- विष्णु पुत्र भुवन उम्र 35 वर्ष आसाम
6 रोशन लाल उम्र 28 वर्ष पुत्र स्व.
विजयकुमार सांबा