भावा नगर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भावानगर सुभाष चंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी कटगांव फीडर में नए 66 के.वी नाथपा-वांगतू ट्रांसमिशन लाईन के निर्माण कार्य के चलते समस्त भावा वैली के गांव में 10 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।