शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय 108 एबुलेंस सेवा को संचालित कर रही मेडसवान फाउंडेशन की सेवाओं में खामियों के चलते सरकार उन की सेवाए समाप्त कर सकती है। इस बारे स्वास्थ्य मंत्री ने भी संकेत दिए है। बार बार आ रही शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में कदम उठा सकता है ऐसे में हिमाचल में जल्द ही मेडसवान फाउंडेशन का बोरियां बिस्तर पैक हो सकता है। Kyas लगाए जा रहे है हिमाचल प्रदेश में 108 को संचालित करने नई कंपनी आयेगी यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में कही । स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्हें हर क्षेंत्र से 108 की लचर कार्यप्रणाली की शिकायतें मिल रही है। प्रदेश के अनेको स्थानो पर फटे टायरो वाली एंबुलेंस सहित अनेको खामियो के साथ 108 व 102 की एबुलेंसे चल रही है। उन्होंने कहा कि अब वह जल्द ही 108 कंपनी के साथ बैठक करेंग व नई कंपनी को इसका टैंडर दिया जायेगा क्यूकि यह कंपनी इसे सही से चलाने में असमर्थ है। स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि 108 की लगातार शिकायते उनके पास आ रही है फटे टायरो एंव अन्य खामियों के साथ यह समय पर अपनी सेवाए देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कंपनी को इसको संचालित करने का जिम्मा सौंपा जायेगा व 108 के बेड़े में नई गाड़ियां होगी ।