शिमला, 4 मार्च न्यूज व्यूज पोस्ट। – हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर की बैठक में 2000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि भर्ती प्रक्रिया में 2 वर्ष की आयु में छूट भी दी जाएगी, जिससे वे अभ्यर्थी भी मौका पा सकेंगे जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे।
तेजी से होगा भर्ती का कार्य
मुख्यमंत्री ने आयोग को निर्देश दिए हैं कि 660 पदों के परिणाम जल्द जारी किए जाएं, जो पूर्व में कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए थे। इसके अलावा, जिन नए पदों की अधिसूचना जारी हुई है, उनकी भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी। इसमें वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा विज्ञापित किए गए थे।
पारदर्शी होगी भर्ती, आएगा ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ सिस्टम
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रणाली के तहत रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार में पेपर लीक और भर्ती घोटालों के कारण हजारों युवा प्रभावित हुए थे, लेकिन अब कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और पारदर्शी प्रक्रियाओं से योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों का लाभ मिलेगा।
यही नहीं, आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 20 मार्च, 2025 तक ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल’ विकसित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे उम्मीदवार बार-बार आवेदन करने की झंझट से बच सकेंगे।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस बैठक में प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी और डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस सचिव डॉ. निपुण जिंदल भी उपस्थित थे। सरकार के इस फैसले से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा।