शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट, प्रदेश सरकार ने रविवार को अवकाश के बावजूद प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के उपायुक्तों सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसके साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे तीन आईएएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है। सरकार ने ये तबादले अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने और प्रदर्शन के आधार पर किए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
तीन जिलों के उपायुक्त बदले
लाहौल-स्पीति, सिरमौर और बिलासपुर जिलों के डीसी बदले गए हैं।
- मिशन डायरेक्टर एनएचएम प्रियंका वर्मा को डीसी सिरमौर नियुक्त किया गया है।
- डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार को बिलासपुर का नया डीसी बनाया गया है।
- किरण बडाना को लाहौल-स्पीति का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
अन्य प्रमुख बदलाव
- डॉ. निपुण जिंदल को निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस बनाया गया है। वह एचआरटीसी के एमडी का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।
- डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सिद्दकी को प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन नियुक्त किया गया है।
- रोहित जम्वाल को निदेशक आयुष बनाया गया है।
- प्रदीप कुमार ठाकुर को मिशन डायरेक्टर एनएचएम का जिम्मा सौंपा गया है।
- रीमा कश्यप को निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति तथा सचिव हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति और भाषा अकादमी बनाया गया है।
- सुमित किमटा को निदेशक एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामाजिक सशक्तिकरण विभाग तैनात किया गया है।
नगर निगम धर्मशाला में बदलाव
- आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जाफिर इकबाल को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
- डॉ. पंकज ललित को निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपा गया है।
- रितिका को नगर निगम धर्मशाला का आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सीईओ व एमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
एसडीएम और एडीसी स्तर पर नियुक्तियां
- ओमकांत ठाकुर को एडीसी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए बिलासपुर बनाया गया है।
- अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी हमीरपुर व आयुक्त नगर निगम हमीरपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
नई नियुक्तियां
- विजय वर्धन को सचिव हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।
- रूपिंदर कौर को एसडीएम मंडी।
- डॉ. राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर नियुक्त किया गया है।
आगे भी होंगे तबादले
सरकारी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक फेरबदल होंगे। कई जिलों के डीसी व पुलिस विभाग में एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की भी तैयारी चल रही है।
एचएएस अधिकारियों के तबादलों में आंशिक संशोधन
23 अप्रैल को हुए 5 एचएएस अधिकारियों के तबादलों में भी आंशिक संशोधन किया गया है। इसमें पंकज शर्मा, मनीष कुमार सोनी, मनोज कुमार, अमित और कुलवंत सिंह पोटन के पदों में बदलाव किए गए हैं। संजीत सिंह पूर्व की भांति एसडीएम सुजानपुर का अतिरिक्त दायित्व संभालते रहेंगे।