बिलासपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना क्षेत्र के कोट कस्बे में नशा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अशोक कुमार ने कबूल किया कि वह लंबे समय से प्रतिदिन करीब 10 ग्राम चिट्टा बेचता था, जिससे उसे हर दिन 30 से 50 हजार रुपये की कमाई होती थी। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने इलाके के युवाओं को भी नशा सप्लाई करने के लिए एजेंट बना रखा था और उन्हें 1,000 से 2,000 रुपये दिहाड़ी देता था।
आरोपी ने इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग भी की थी, ताकि लोग उससे डरें और पुलिस तक कोई सूचना न पहुंचे। पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की गहराई से जांच कर रही है।
इस घटना ने क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं के इसमें फंसने की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें शामिल हर व्यक्ति पर सख्त शिकंजा कसा जाएगा।