देहरा, हिमाचल प्रदेश:न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर ‘असली बीजेपी’ नाम की नई पार्टी का गठन कर दिया है। खास बात यह है कि पार्टी के गठन के बावजूद मोदी जिंदाबाद और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
बीजेपी के भीतर बगावत की लहर
देहरा में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवाला ने खुलकर भाजपा नेतृत्व पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा अब हाईजैक हो चुकी है। पार्टी में वफादार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।” यही वजह है कि उन्होंने अपना अलग संगठन बनाकर नए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी।
‘असली बीजेपी’ के नए चेहरे
धवाला की अगुवाई में गठित इस नई पार्टी ने देहरा में मनी राम और सुरेंद्र ठाकुर को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला उस समय आया जब भाजपा ने हाल ही में देहरा मंडल के दो अन्य अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। इस कदम को भाजपा के भीतर बगावत की खुली घोषणा माना जा रहा है।
होली के बाद बड़ा ऐलान!
रमेश धवाला ने यह भी घोषणा की कि होली के बाद ज्वालाजी में प्रदेश स्तरीय संगठन का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, इसमें कौन-कौन शामिल होगा, यह अभी रहस्य बना हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कई बड़े भाजपा नेता इस नई पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं।
होशियार सिंह की प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक होशियार सिंह ने धवाला को इस नए राजनीतिक कदम के लिए बधाई दी। हालांकि, उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने से परहेज किया और कहा कि “जो कुछ हुआ है, उस पर पार्टी नेतृत्व ही संज्ञान लेगा।”
भाजपा के लिए खतरे की घंटी?
हिमाचल में भाजपा पहले ही अंदरूनी कलह से जूझ रही थी, लेकिन अब ‘असली बीजेपी’ की एंट्री ने पार्टी के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। सवाल यह है कि क्या यह नया संगठन भाजपा के लिए ‘बागियों का गढ़’ बनेगा या फिर भाजपा इसे संभाल पाएगी?
अब सबकी नजरें होली के बाद ज्वालाजी में होने वाली बड़ी घोषणा पर टिकी हैं, जहां धवाला प्रदेश स्तरीय संगठन की पूरी तस्वीर सामने रख सकते हैं। हिमाचल की राजनीति में यह एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत हो सकती है।