रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) कार्यक्रम का समापन हुआ। जिस का विधिवत समापन रामपुर के विधायक नंद लाल ने किया। इस युवा महोत्सव में प्रदेश के 53, महाविद्यालयों के 655, प्रतिभागियों ने संगीत की भिन्न भिन्न 9, विधाओं में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय गायन एकल,
शास्त्रीय ताल-वाद्य,स्वर वाद्य, और भारतीय सुगम संगीत में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।
मंगलवार को इस यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह पर स्थानीय विधायक नंदलाल व उनकी धर्मपत्नी सत्या देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि नगर परिषद रामपुर के पार्षद प्रीति कश्यप, अश्वनी नेगी, गोविंद राम व प्रदीप कुमार इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल में शामिल जगमोहन शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा व प्रोफेसर सुरजीत पटियाला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यूथ फेस्टिवल के क्लासिकल वोकल सोलो में 18 टीमें व क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो में 09 टीमो ने भाग लिया। जबकि स्वर वाद्य कर क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो में 20 टीमें, इंडियन लाइट वोकल में 38 टीमें, वेस्टन वोकल सोलो में 33 टीमें, फोक सांग सोलो में रिकॉर्ड ब्रेकिंग 47 टीमो ने अपनी प्रस्तुति दी। वही ग्रुप सॉन्ग इंडियन में 36 टीमें, ग्रुप सांग वेस्टन में 19 टीमें तथा फोक ओर्केस्ट्रा में 15 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। गौर हो कि चार दिनों तक चले इस यूथ फेस्टिवल में दी गई सभी प्रस्तुतियों को दर्शक दीर्घा में खूब सराहा गया।