शिमला, 04 मार्च । न्यूज व्यूज पोस्ट – हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम, कांगड़ा के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल कौंडल ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान डॉ. कौंडल ने उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि वे सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि उन्हें बेहतर आर्थिक और सामाजिक अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डॉ. कौंडल को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में निगम समाज के संवेदनशील वर्गों के कल्याण के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगा।
यह बैठक सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।