रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी——हिमाचल के रामपुर के समीप गसो नामक स्थान में बस 80 मीटर गहरी
खाई में गिरी। तीन को आई गंभीर चोटे। बस में चालक परिचालक समेत सवार थे
34 लोग। सफेदे के पेड़ो की वजह से बची कई लोगो की जाने। घायलों हिमाचल प्रदेश के मंडी से रिकांग पिओ जा रही सुंदरनगर डिपो की
बस रामपुर के गसो नामक स्थान पर खाई में लुढ़की। इस दुर्घटना में 3 लोग
घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा
सेवा परिसर खनेरी लाया गया है । बस नम्बर H P -31 B–6556 में चालक
परिचालक समेत करीब 34 लोग सवार थे। बस मंडी से रिकांग पिओ जा रही थी।
बताया जा रहा हैकि गसो पुल के पास सड़क के साथ पेड़ के कटे तने से बस
का टायर बजा और बस करीब 80 मीटर नीचे चले गई । बस सफेद के 8 पेड़ों को
तोड़ते हुए धीरे धीरे नीचे लड़की , जिस से बड़ा हादसा होने से टला।
बस में बैठे यात्री कामराज ने बताया वे रामपुर के खनेरी से बस
में बैठा बस गसो पुल के पास अचानक सड़क से नीचे गिरी और सीधे खाई
में जा पहुंची। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बचे हैं.
-एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बस में 33 बड़े और एक
बच्चा कुछ 34 लोग सवार थे। जिनमें से 30 की टिकट कटी थी। एक छोटा बच्चा
था और ड्राइवर कंडक्टर एक निगम का कर्मी शामिल था। उन्होंने बताया कि
जैसे ही दुर्घटना हुई तमाम क्षेत्र की फोर्सिज मौके पर पहुंची। सभी
लोगों को घटनास्थल से तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया गया और उसमें तीन लोगों
को अधिक चोटे आई है। प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जा रही है।हरीश ने बताया कि वह सुंदर नगर से किन्नौर जा रहे थे तो गसो के
पास तेज गति में जा रही बस अचानक नीचे की ओर लुढ़क गई और हादसे का शिकार
हुए. इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई.

