रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी ——-
भारी बर्फबारी के बाद ऊपरी क्षेत्र के तीनों नेशनल हाईवे
सभी प्रकार के यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं। नेशनल हाइवे 305 लुहरी
से जलोड़ी जोत तक बहाल कर दिया गया है। जलोड़ी व् आस पास तीन से चार
फुट बर्फ को काट कर यातायात बहाल किया गया। नेशनल हाईवे 05 किंगल से
लेकर पोवारी तक व् नेशनल हाइवे 505 पोवारी से कल्पा सभी प्रकार के
वाहनों के लिए खोल दिया गया है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण मंडल रामपुर
के अधिकारियों ने बताया कि उन के मंडल क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर तीनो
राष्ट्रीय उच्च मार्गो का क्षेत्र पड़ता है जिन्हे यातायात लिए सुचारु
कर दिया गया है जहां जहां भी बर्फ अधिक पड़ती है उन स्थानों पर पहले से
ही मार्ग खोलने के लिए मशीनरी खड़ी कर दी गई थी। ताकि यातायात में
विघ्न ना पड़े।
-नेशनल हाइवे प्राधिकरण के अभियंता करतार शर्मा ने बताया उन के
मंडल क्षेत्र में 3 नेशनल हाइवे हाइवे है जिन्हे यातायात के लिए बहाल कर
दिया गया है। बर्फबारी के दौरान तीन दिन को छोड़ मार्ग सुचारु रखे गए थे।