शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को गुजरात पुलिस ने 27 लाख के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप हैकि गुजरात के सूरत के रहने वाले क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी मैच खिलाने के झांसे में आ कर हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी सपना रंधावा को 27 लाख रुपए दिए थे, लेकिन उसे मैच खेलना का मौका नहीं मिला। हिमाचल की यह खिलाड़ी सपना रंधावा मूलतः कांगड़ा जिला के रानीताल की निवासी हैं।
सपना रंधावा वर्ष 2014-2015 में एचपीसीए महिला क्रिकेट टीम की ऒर से खेलीं थीं। सपना के खिलाफ यह मामला गुजरात के नवसारी निवासी और वर्तमान में सूरत में रह रहे भाविक पटेल ने दर्ज करवाया था । शिकायत मिलने पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया। शिकायत में बताया कि भाविक की सपना रंधावा के साथ मुलाकात 2018 में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान राम चौहान नाम के खिलाड़ी के माध्यम से यूपी के हाथरस में हुई थी। इसके बाद भाविक पटेल को नागालैंड की तरफ से मैच खेलने का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति ने लिए थे । जिसकी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। इस मामले में सूरत पुलिस रंधावा को हिमाचल के कांगड़ा जिला के रानीताल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है । सपना रंधावा के खिलाफ हरियाणा मामला दर्ज है और कार्रवाई जारी है। सपना महिला वर्ल्ड कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज सुषमा वर्मा के साथ भी खेल चुकी हैं। सपना रंधावा महिला सीनियर वन डे प्लेट ग्रुप सी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जौहर दिखाचुकी है। इन मैचों में सपना रंधावा ने पांच मैच खेले थे और 53 रन बनाए थे सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली थी दो बार नॉट आउट रही थीं। गेंदबाजी में 139 रन देते हुए पांच विकेट झटके थे इसके अलावा 2014-15 में ही महिला टी-20 प्लेट ग्रुप बी में भी खेली थीं। इसमें सपना रंधावा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए थे।