शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले व मैदानी भागों में बारिश का दौर तेज हो गया है।हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में शीत लहर जारी है। सीजन के तीसरे हिमपात से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला जिलों में हिमपात हुआ है। शिमला में शनिवार दोपहर के समय से शुरू हुई बर्फबारी रात भर जारी रही। जिससे राजधानी शिमला शहर में सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित है। हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों का राजधानी से संपर्क कट गया है।
आठ जनवरी को शिमला में पहला और 10 जनवरी को दूसरा हिमपात हुआ था।
मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान राज्य के मैदानी हिस्सों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य पर्वतीय इलाकों में 23, 24 व 25 जनवरी तक अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। ताजा बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। अधिकांश इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप हो गई है।