सिरसा | न्यूज व्यूज पोस्ट।
हरियाणा के सिरसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के तीन जवानों की जान चली गई, जबकि एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा डबवाली के भारत माला रोड पर हुआ, जहां गुजरात पुलिस की बोलेरो गाड़ी एक खड़े वाहन से जा टकराई।
जांच के सिलसिले में सिरसा पहुंचे थे जवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिस की यह टीम डबवाली क्षेत्र के वेडिंग खेड़ा में एक मामले की जांच के लिए पहुंची थी। हादसा तब हुआ जब उनकी गाड़ी हाईवे पर खड़े एक वाहन से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अधिकारी घायल हो गया।
मृतकों की पहचान, अहमदाबाद पुलिस से संपर्क
मृतकों की पहचान एपीओ सीओ सुनील कुमार और हेड कांस्टेबल प्रकाशभात के रूप में हुई है। सभी जवान अहमदाबाद सिटी पुलिस से जुड़े हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही NHAI और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
क्या लापरवाही बनी हादसे की वजह?
फिलहाल, डबवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या खड़े वाहन की गलत पार्किंग इसकी वजह बनी। पुलिस गहराई से जांच कर रही है और गुजरात पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।
इस दुखद घटना ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। उच्च अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और दुर्घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटे हैं।