बिलासपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
जिला बिलासपुर के हरनोड़ा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सतलुज नदी में नहाने गए दो नेपाली युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नेपाल मूल के हैं और यहां किसी काम के सिलसिले में आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्थानीय लोगों की मदद से भी नदी के आस-पास खोजबीन की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सतलुज नदी के पास जाते वक्त सावधानी बरतें। फिलहाल पुलिस की टीमें सर्च अभियान में जुटी हुई हैं और युवकों की तलाश जारी है।