हमीरपुर, 14 अप्रैल 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट,
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हमीरपुर वासियों को बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अब नेफ्रोलॉजी (किडनी संबंधित) और न्यूरोलॉजी (तंत्रिका तंत्र संबंधित) विभाग भी शुरू किए जाएंगे।
इससे पहले कॉलेज में कार्डियोलॉजी विभाग पहले से ही कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नए विभागों के शुरू होने से क्षेत्रीय मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमीरपुर में 85 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर केयर संस्थान स्थापित करने की दिशा में कार्य तेज़ी से चल रहा है।
38 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास
सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें शामिल हैं:
- विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के आवासीय भवन (5.08 करोड़)
- राजस्व कॉलोनी (2.01 करोड़)
- उप-स्वास्थ्य केंद्र धरोग (4.42 करोड़)
- किसान सलाहकार केंद्र (1.71 करोड़)
- जसकोट में हेलीपोर्ट (18.42 करोड़)
- पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ू में मैकेनिकल ब्लॉक (1 करोड़)
- भगोट-फाफन सड़क (5.26 करोड़)
स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और शिक्षण प्रणाली देने का है। शिक्षा के क्षेत्र में हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि आम परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों द्वारा खोले गए कई शिक्षण संस्थानों में न तो छात्र थे और न ही मूलभूत सुविधाएं। वर्तमान सरकार उन संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए संकल्पित है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
सीएम ने बताया कि इस बार के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और मनरेगा की दिहाड़ी में बढ़ोतरी जैसी पहलें इसमें शामिल हैं।
अंबेडकर की विचारधारा को बताया प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा रचित संविधान ने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिए हैं और उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर सरकार सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य कर रही है।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह राणा, और कई अन्य अधिकारी व नेता उपस्थित रहे।