रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन आज रामपुर में हुआ। जिसमें रामपुर, पिओ, भावा, कुमारसैन, आनी से सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अबसर पर राज्य पदाधिकारी सूंदर ज़िस्टू, अशोक भारद्वाज, झाबा राम शर्मा, हरिश शर्मा, अमित कुमार उपस्थित रहे । इस अबसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड प्रवन्धन संशोधित वेतनमान को लागू करने में अनावश्यक देरी कर रहा है और मांग की है कि वेतनमान में पीछे से चल रही वेतन विसंगतियों को इस संशोधन में दूर किया जाये।
उन्होंने प्रवन्धन वर्ग से मांग की है कि कर्मचारियों की बिजली बोर्ड में 48 श्रेणियों के मूल वेतन को बहाल किया जाए। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर प्रस्तावित आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया तथा आउटसोर्स के कर्मचारियों को स्थाई नीति बनाने की भी मांग की है।