सैंज ( कुल्लू), न्यूज व्यूज पोस्ट,28 जून 2025:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सैंज-औट-लारजी सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीसरा सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन वर्षीय मासूम बच्ची और उसकी मां शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार करीब 3 बजे हुआ, जब HP 49–4207 नंबर की आल्टो कार लारजी से सैंज की ओर जा रही थी। जैसे ही कार पागल नाले के समीप पहुंची, वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे नीचे बहती तीव्रधारा वाली नदी में गिर गया।
कार में तीन लोग सवार थे — पति, पत्नी और उनकी बच्ची। इस भीषण दुर्घटना में बबली उर्फ शबू (पत्नी सोनू प्रकाश) और तीन वर्षीय एंजल (पुत्री सोनू प्रकाश) की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सोनू प्रकाश (30 वर्ष) पुत्र हीरा लाल, निवासी गांव रेह, तहसील सैंज, गंभीर रूप से घायल हो गया।
शव बहकर दो किलोमीटर दूर पहुंचा, बचाव में लगे दो घंटे
बच्ची का शव दुर्घटना स्थल से तुरंत बरामद कर लिया गया, जबकि महिला का शव नदी में बहकर करीब दो किलोमीटर दूर बिहाली गांव के समीप मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर दो घंटे तक बचाव कार्य किया।
प्रशासन ने शुरू की जांच, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सैंज में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हुआ।
इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय निवासी बार-बार हादसों वाले इस मार्ग पर सुरक्षा अवसंरचना को लेकर प्रशासन से नाराज हैं। लोगों का कहना है कि असुरक्षित बैरियर और संकीर्ण सड़कें इस क्षेत्र को बेहद जोखिम भरा बनाती हैं।