रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
उपमंडलाधिकारी रामपुर से सेब ग्रोवर यूनियन सराहन बुशहर का प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्होंने सेब ढुलाई को ट्रकों के किराए निधार्रित करने की मांग की। एसडीएम ने बताया कि रामपुर उपमंडल से 24 किलोग्राम की एक पेटी का किराया 1 रुपए 50 पैसे व चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए 90 पैसे निधार्रित किया है। सेब सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में सेब उत्पादकों ट्रक किराए को लेकर असमजस्य की स्तिथिबनी हुई है। इस दौरान जय मैहता, विजय शर्मा, मोहन मेहता सहित अन्य सेब उत्पादक उपस्थित रहे।