शिमला: न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। ग्राम पंचायत चेबड़ी के गांव लोटी में आयोजित भूमि पूजन समारोह में उन्होंने कहा कि करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को नया रूप दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी।
आर्थिक और सामाजिक विकास को मिलेगी रफ्तार
मंत्री ने कहा कि यह सड़क शकरोडी, चेबड़ी, भराड़ा, ओगली और बाग सहित कई पंचायतों को जोड़ती है और इसका उन्नयन स्थानीय व्यापार, पर्यटन और कृषि गतिविधियों को नई दिशा देगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना में सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना का अहम योगदान रहेगा, जो राज्य और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी।
परियोजना से जुड़े मुद्दों का होगा समाधान
विक्रमादित्य सिंह ने निर्माणाधीन सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण भी किया और सतलुज जल विद्युत निगम (SJVNL) के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बांध प्रभावित परिवारों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए, ताकि उन्हें इस परियोजना से सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा, “बड़ी परियोजनाओं में चुनौतियां आती हैं, लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। सरकार प्रभावित परिवारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
स्थानीय नेतृत्व भी रहा मौजूद
इस अवसर पर नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सतलुज जल विद्युत निगम के परियोजना प्रमुख राजीव अग्रवाल, परियोजना निदेशक ऋत्विक कंपनी कृष्णा कुमार सत्ती, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सरकार का जोर, विकास के साथ स्थानीय हितों की सुरक्षा
सरकार के इस प्रयास से क्षेत्र में सड़क सुविधा बेहतर होगी, जिससे न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना के समय पर पूरा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार और अन्य लाभ भी सुनिश्चित होंगे।