सिरमौर, न्यूज व्यूज पोस्ट:
नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन अब नशा तस्करी के मामले में एक चौंकाने वाला चेहरा सामने आया है। जिला सिरमौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग तस्कर को पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एनएच-707 पर जामली के समीप एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम निवासी नैनीधार, तहसील शिलाई के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने जब बुजुर्ग तस्कर की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और 39,700 रुपए की नकदी बरामद हुई।
पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला मामला
आमतौर पर नशा तस्करी के मामलों में युवाओं के नाम सामने आते हैं, लेकिन 65 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी पुलिस के लिए भी हैरानी का सबब बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह चरस की यह खेप कहां से लाया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
गिरोह से जुड़ाव की आशंका
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं बुजुर्ग किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिरमौर की अपील
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशे के जहर को समाज से खत्म किया जा सके।