नाहन, न्यूज व्यूज पोस्ट: सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के लुधियाना से एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 2 मार्च को नाहन से पकड़े गए तस्कर सोहन लाल से मिली जानकारी के आधार पर हुई। पुलिस ने लुधियाना निवासी सचिन कुमार को धर दबोचा, जो सिरमौर में नशीली दवाओं की सप्लाई करता था।
नशा नेटवर्क तक पहुंची पुलिस
2 मार्च को नाहन के बाल्मीकि नगर निवासी सोहन लाल को पुलिस ने 11.8 ग्राम चिट्टा और ₹11,900 नकद के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच में लुधियाना से जुड़े एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पता चला, जिसके बाद सिरमौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 मार्च को सचिन कुमार को पकड़ा। सचिन लुधियाना के कोचर मार्केट, ईएसआई रोड का निवासी है और सिरमौर में नशे की खेप पहुंचाने में संलिप्त था।
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
सिरमौर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।
सिरमौर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम तेज
सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। हाल के महीनों में पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही नशे के इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर सकती है।