शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश के लेखकों की पुस्तकों के विक्रय के लिए आरंभ होने वाले शिमला किताबघर विक्रय केंद्र में प्रदेश के लेखकों की पुस्तकों के अतिरिक्त हिमाचल से संबंधित पुस्तकें, हिमाचल अकादमी के प्रकाशन, राज्य संग्रहालय की पुस्तकें ,भाषा संस्कृति विभाग की पुस्तकें, साहित्यिक पत्रिकाएं प्रदर्शनी एवं विक्रय के लिए किताब घर में उपलब्ध रहेंगे यह जानकारी आज सचिव हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी डॉक्टर कर्म सिंह ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किताब घर का उद्घाटन 2 मार्च को अपराहन 3:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत सचिव भाषा संस्कृति विभाग राकेश कंवर प्रदेश के साहित्यकारों, लेखकों कलाकारों के साथ साहित्यिक संवाद व चर्चा करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। निदेशक भाषण संस्कृति विभाग डॉ पंकज ललित भी इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होंगे उन्होंने प्रदेश के लेखकों साहित्यकारों स्कूल व महाविद्यालय, विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों व नवोदित रचनाकारों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस दौरान सचिव महोदय के साथ परस्पर संवाद कायम किया जाएगा ताकि भविष्य के लिए योजनाएं बनाकर इस कार्य को और अधिक गति प्रदान की जा सके ।उन्होंने कहा कि परस्पर वार्तालाप से जहां नएं विचारों का सृजन होगा वहीं सरकार के ध्यान में लाने के लिए विभिन्न पहलुओं और सुझावों पर भी चर्चा संभव हो सकेगी जो रचनात्मक अभिव्यक्ति को और अधिक प्रगाढ़ता प्रदान करेगी। उन्होने कहा प्रदेश के कलाकारों को वी किताब घर पर उपलब्ध विभिन्न लेखकों की पुस्तकों से नाटक व अन्य गतिविधियों के संबंध मे बहुमूल्य सामग्री प्राप्त होगी।