रिकांगपिओ, 10 अप्रैल। न्यूज व्यूज पोस्ट।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज स्पष्ट किया कि साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) क्षेत्रों में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलने की दिशा में ठोस नीति तैयार की जा रही है, ताकि साडा क्षेत्र में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिल सके।
रिकांगपिओ में साडा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सफाई ठेकेदारों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था क्षेत्र की पहली जरूरत है, इसलिए इस दिशा में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में रिकांगपिओ की पार्किंग व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सांगला में यातायात व्यवस्था और जल एवं मल निकासी जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री नेगी ने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से ही क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है। अधोसंरचना निर्माण के दौरान आपसी तालमेल की कमी से कई बार जनता को असुविधा होती है, इसलिए सभी विभाग समय रहते एक-दूसरे से समन्वय बनाएं।
इस अवसर पर जिलाधीश किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मंत्री का स्वागत किया और जिले के विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।