रिकांगपिओ । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने सांगला में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत सांगला क्षेत्र की लगती पंचायतों के 41 लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए।
सूरत नेगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। प्रदेश में आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आरंभ की गई किसी न किसी योजना से लाभान्वित न हुआ हो।
उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत अब तक 2741 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उज्जवला योजना के 128 लाभार्थियों को भी निःशुल्क गैस कनैक्शन दिए जा चुके हैं। जिले में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत अब तक 2271 लाभार्थियों को प्रथम निःशुल्क रिफिल तथा 508 लाभार्थियों को दूसरा निःशुल्क रिफिल जारी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में किन्नौर जिला में हर क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हुआ है तथा विकास के कई क्षेत्रों में आज किन्नौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है।
इस अवसर पर पंचायत समिति कल्पा के अध्यक्ष गंगा राम, भारतीय जनता पार्टी कल्पा मण्डल के अध्यक्ष परवींद्र नेगी, जिला परिषद सदस्य अनुराधा, ग्राम पंचायत सांगला की प्रधान देव सांकी, ग्राम पंचायत कामरू के उपप्रधान विजेंद्र सिंह व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला किन्नौर के कल्पा में तैनात निरीक्षक नरेश कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
