रामपुर बुशहर, 17 फरवरी । न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के झाकडी थाना के तहत सराहन पुलिस चौकी टीम ने एक महिला से 86 ग्राम चरस बरामद की है! आरोपी महिला कि पहचान 37वर्षीय बिमला देवी डाकघर किन्नू तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि बीती शाम सराहन चौकी का दल हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कि अगुवाई में गश्त पर था। इस दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे भगावट के बाड़ी गांव में एक संदिग्ध महिला कि शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी में महिला से 86ग्राम चरस बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कि धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।