नारकंडा। न्यूज व्यूज पोस्ट/
नारकंडा के समीप पुलिस ने रंगोरी सराहन के एक युवक से 6.30 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार एएसआई प्यारे लाल आई/सी पीपी नारकंडा के साथ पुलिस टीम गारबेज प्लांट नारकंडा के पास पेट्रोलिंग कर रही थी तो एक व्यक्ति नारकंडा से कचरा संयंत्र की ओर पैदल जा रहा था।
पुलिस पार्टी को देख वह डर गया और जेब से कुछ निकालकर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया और वापस नारकंडा की ओर भागने लगा।
फेंकी गई वस्तु को अवैध और संदेहास्पद समझकर इस व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया और पूछने पर अपना नाम अजीत कुमार पुत्र
केवल राम निवासी ग्राम
रंगोरी, पीओ सराहन जिला शिमला (एचपी) उम्र 31 साल बताया
गवाहों के सामने फेंकी गई वस्तु की जांच करने पर एक पॉलीथिन लिफाफे के अंदर 6.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन मिली।