सराज। न्यूज व्यूज पोस्ट/
मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छतरी के मिहाच गांव में रविवार सुबह भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
रविवार सुबह ग्राम पंचायत बगडाथाच के गांव मिहाच संदोचा में भारी बारिश के चलते घर पर भूस्खलन होने की वजह से 17 वर्षीय बाल कृष्ण पुत्र डोला राम की मौत हो गई है।यह हादसा सुबह 5:00 बजे हुआ जब बालकृष्ण गहरी नींद में अपने कमरे में सोया हुआ था । वही उसी कमरे में उसके साथ उसकी दादी मां भी सोई हुई थी लेकिन सुबह होते ही उसकी दादी मां कमरे से बाहर काम के लिए निकल गए । लेकिन बालकृष्ण सोया हुआ था वही घर के पिछली तरफ से भूस्खलन होने की वजह से सारा मलबा घर पर आ गया और बालकृष्ण उस मलबे में दब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।