शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार और पूर्व में रही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग के स्कूलों में चपरासी की पोस्ट पर कार्यरत महिलाओं को रात्रि गार्ड के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जोकि कानूनी और संवैधानिक सही नहीं है। उन्होंने कहा यह दृश्य स्वयं उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल छत और शाहतलाई स्कूल में महिलाओं को रात्रि में ड्यूटी पर तैनात देखा । मनोहर शर्मा ने बताया कि जब फोर्थ ग्रेड कर्मचारी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष संजय कुमार से बात हुई तो संजय ने बताया कि 2017 में हाई कोर्ट का निर्णय आया था कि महिलाओं की रात्रि में ड्यूटी नहीं होगी फिर भी विभाग मनमानी कर रहा है। फिर भी रात को महिलाओं की ड्यूटी लग रही है और महिलाएं ड्यूटी देने को मजबूर हैं । उन्होंने बताया शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जोगिंदर राव से बात की तो उन्होंने कहा की ऐसी बात नहीं है और ना ही महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाती है। ना ही कोई ऐसा आदेश है तो फिर आखिरकार किसकी गलती है। शासन की या प्रशासन की और यह सारा सिस्टम किसके कहने पर चल रहा है। कौन इसका जिम्मेदार है। यदि किसी महिला के साथ कोई अनहोनी होगी तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा सरकार या विभाग यह बहुत ही विचित्र और विचारणीय प्रश्न है। मनोहर शर्मा ने शिमला कोटखाई गुड़िया हत्याकांड और अन्य हत्याकांडों जिक्र करते हुए कहा कि अपराध को जन्म देने वाली नीति आखिर क्यों अपनाई जा रही है मनोहर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के डायरेक्टर और वर्तमान सत्ता सिंह सरकार से अनुरोध करते हुए कहा की इस बात पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसको तुरंत रोका जाए