मंडी, 04 अप्रैल। न्यूज व्यूज पोस्ट :
उपमंडल सरकाघाट में विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) की टीम ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने धर्मपुर निवासी अमनदीप पुत्र प्रकाश चंद को 3 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशे की अवैध सप्लाई हो रही है। मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान पुलिस ने अमनदीप को संदिग्ध हालात में पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में वह नशीले पदार्थ की सप्लाई को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नशे के नेटवर्क की तलाश में पुलिस
SIU ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सरकाघाट में मादक पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया और इसे किन लोगों तक पहुंचाने की योजना थी।
नशे के खिलाफ सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है और नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।