रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
राजकीय महाविद्यालय रामपुर के “रोड सेफ्टी क्लब” के द्वारा आर. टी. ओ. रामपुर के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आर. टी. ओ. रामपुर नरेश शर्मा ने सड़क सुरक्षा पर अपना व्याख्यान दिया, उन्होने यातायात से संबंधित सावधानियां बरतने का आहवाहन किया। उन्होने सभी छात्रों व उपस्थित प्राध्यापकों से अपील की कि सड़क दुर्घटना के समय मदद के लिए आगे आएं व एक शिक्षित व समझदार नागरिक होने का परिचय दें। सड़क सुरक्षा के बारे हरेक व्यक्ति के अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत करवाने हेतु आर. टी. ओ. द्वारा इससे संबंधित पुस्तकें भी छात्र-छात्राओं को वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन समन्यवयक रोड सेफ्टी क्लब डॉ. शिवाली ठाकुर के धन्यवाद उदबोधन से हुआ, इसमें डॉ टी. डी वर्मा, प्रो राजेश नेगी, प्रो ईश्वर नेगी, प्रो योजना नेगी, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो नोरबू जांगमो, डॉ क्रिशन कुमार नेगी व डॉ हीरा भगती सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, छात्र -छात्राएं व आर. टी. ओ. रामपुर के अधीक्षक जसपाल सिंग नेगी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।