रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —-हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं मंडी लोकसभा हलके की संसद प्रतिभा
सिंह , लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह व् रामपुर के
विधायक नन्द लाल ने रामपुर के तकलेच , देवठी और कुहल में सुनी
जनसमस्याएं। वे भीमा काली ट्रस्ट समूह के प्रसिद्ध श्राई कोटि माता
मंदिर की प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने जाते हुए रास्ते में लोगो से।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो का भी लिया जायजा। मंत्री
विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य मंत्री के उस फैसले का स्वागत किया है जिस
में चुने हुए प्रतिनिधि , अधिकारी और आम आदमी के लिए सरकारी रेस्ट हॉउस
और सर्किट हॉउस की दरें की है बराबर।
-हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं मंडी लोकसभा हलके की संसद प्रतिभा
सिंह , लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह व् रामपुर के
विधायक नन्द लाल ने रामपुर के तकलेच , देवठी और कुहल में सुनी
जनसमस्याएं। वे भीमा काली ट्रस्ट समूह के प्रसिद्ध श्राई कोटि माता
मंदिर की प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने जाते हुए रास्ते में लोगो से।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो का भी लिया जायजा। मंत्री
विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य मंत्री के उस फैसले का स्वागत किया है जिस
में चुने हुए प्रतिनिधि , अधिकारी और आम आदमी के लिए सरकारी रेस्ट हॉउस
और सर्किट हॉउस की दरें की है बराबर।
-हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं मंडी संसदीय हल्के की सांसद
प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य
सिंह ने रामपुर के विधायक नन्द लाल समेत रामपुर के तकलेच , देवठी , व्
कूहल क्षेत्र का दौरा कर लोगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान वे भीमा काली
मंदिर ट्रस्ट समूह के प्रसिद्ध श्राई कोटि माता मंदिर की प्रतिष्ठा में
हिस्सा लेने जा रहे थे। इस से पूर्व उन्होंने तकलेच में आस पास की
पंचायतो से आये लोगो की सभा की और समस्याएं सुनी । उन्होंने इस दौरान
विभिन्न विकास कार्यो का भी जायजा लिया।
लोक निर्माण एकम खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया इस
क्षेत्र को सड़कों की दृष्टिकोण से विकसित करना हमारी सबसे बड़ी
प्राथमिकता है। ऐसा नहीं है कि यहां पर सड़कों का काम नहीं हुआ है।
सड़कों का जाल बिछा हुआ है। दूरदराज के क्षेत्र भी सड़कों से जुड़े है।
लेकिन इन सड़कों की देखरेख का कार्य पिछले कुछ वर्षो से नहीं हो पाया
था। जिस कारण सड़कों की दुर्दशा हुई थी। लेकिन अब उसके लिए विभाग के
साथ तालमेल बिठाकर उसक दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। बजट में
प्रावधान किया जा रहा है। कुछ सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व
कुछ सड़कों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा जाएगा।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री के उस फैसले का भी
समर्थन किया है जिसमें सरकारी रेस्ट हाउस, सर्किट हाउस के रेट मंत्रियों
,विधायकों अधिकारियों आदि के लिए बढ़ा दिए हैं और अब सब के लिए बराबर
किए हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों का जिस तरह से दुरुपयोग होता
है, उसे रोकने के लिए और चुने हुए प्रतिनिधि तथा आम आदमी में समानता
लाने के लिए यह प्रयास हुआ है। चाहे अधिकारी नेता हो या आम आदमी सबको एक
ही दायरे में रखना चाहिए और एक ही रेट होना चाहिए। इससे सरकारी
संपत्तियों के रखाव और वहां तैनात कर्मचारियों की तनख्वाह निकल सके.