काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–शीत मरु भूमि लाहुल स्पीति के चिचिम गांव में छोटे बच्चो के लिये टाकपा नामक युवा द्वारा लाइबेरी खोली है जिसमे सर्दियों को जब स्कूल बंद होते है तो बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने का मौका यहां मिले ,
HATE संस्था ने इस साल उस पुस्तकालय के लिये 500 किताबे भेंट की ,पिछले वर्ष KEE MONESTRY व भविष्य में इस तरह के कार्य करते आगे बढ़ने का संस्था ने संकल्प लिया है ।इस के साथ ही साथ संस्था ECO TURISIM को बढ़ावा देने के लिये लगातार काम कर रही है ,
मीडिया के माद्यम से संस्था ने लोगो से आग्रह किया है कि अपने अपने बच्चो या अपनी पुरानी किताबों को कबाड़ में बेचने की बजाय उन्हें दे ताकि उन तमाम बच्चो तक उन किताबों को पहुँचा सके जो किताबों के अभाव के चलते आगे पड़ नही पा रहे । उल्लेखनीय हैकि HATE (himalayan adventure tribe ) नामक संस्था जो पर्यटन से जुड़ी है। इस मे कुछ युवा हर साल किंन्नौर व स्पीति के दूर दराज इलाको में (snow_spin) नामक कार्यक्रम के नाम से घुमने जाते है ।
घूमने के साथ साथ संस्था के सभी लोग एक सकारात्मक सोच को साथ ले कर चलते है ।,
इस मौके पर चिचिम निवासी टाकपा ,डॉक्टर छूलडीम ,संस्था से संदीप नेगी ,HIMALAYN TRIBE संस्था प्रमुख आर.पी नेगी युलाम ,राजीव प्रीत पाल व अन्य संस्था से जुड़े लोग थे ।