शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट।
राजधानी शिमला के विकासनगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नेपाली मूल के युवक का शव उसके किराये के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अनिल (निवासी नेपाल) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अनिल काफी समय से शिमला में रहकर मजदूरी का काम करता था और विकासनगर में किराये के कमरे में अकेला रहता था। मंगलवार को जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो अनिल मृत अवस्था में मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव पर किसी भी तरह के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का लग रहा है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या, आत्महत्या या प्राकृतिक मौत जैसे तमाम पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग अनिल को शांत स्वभाव का बताते हैं और किसी से भी उसका कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उसकी अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।