शिमला , न्यूज व्यूज पोस्ट: शिमला पुलिस की मिशन क्लीन: भरोसा मुहिम के तहत पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ धर दबोचा है। आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से वस्तु निकाल कर फेंक दी, लेकिन पुलिस ने जब इस वस्तु की जांच की तो यह 10.77 ग्राम चिट्टा निकला।
सदर थाना शिमला के तहत एक टीम गश्त पर निकली हुई थी। इस दौरान पुलिस ने लक्कड़ बाजार सत्संग भवन के पास शोएब निवासी ईदगाह कॉलोनी लक्कड़ बाजार के कब्जे से 10.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21के तहत मामला दर्ज कर इसके लिंक खंगालने शुरू कर दिए है।