चौपाल (न्यूज व्यूज पोस्ट ), 23 जून 2025। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के अंतर्गत दत्ताकांडी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक निजी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा झीकणीपुल से चौपाल की ओर आते समय हुआ।
तेज रफ्तार और लापरवाही बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दत्ताकांडी के समीप नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में लुढ़क गया।
घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है
- दिग्विजय सिंह, निवासी गांव राकसा, डाकघर देहा
- शनी पुत्र श्याम सिंह, निवासी देहा
- एरिक मेहता पुत्र सुरेश मेहता, निवासी शीला, देहा
बताया जा रहा है कि कार को दिग्विजय सिंह चला रहा था। वाहन की तेज रफ्तार और असावधानी ही हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने घायल युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को IGMC शिमला रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, मामला दर्ज
चौपाल पुलिस थाना ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 125(ए) के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के पीछे की वास्तविक वजह की जांच जारी है।