नाहन, 30 जुलाई | न्यूज व्यूज पोस्ट।
सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को सैन की सैर के समीप छैत्री ढाबा के पास नाका लगाकर शिमला के तीन युवकों को 3.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ धर दबोचा। यह आरोपी एक निजी गाड़ी (HP52C-3837) में नाहन से शिमला की ओर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।
सूचना के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि शिमला निवासी सन्नी ठाकुर, साहिल गुप्ता और आर्यन मेहता लंबे समय से मिलकर हेरोइन तस्करी में संलिप्त हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने मौके पर त्वरित नाका लगाकर संदिग्ध वाहन को रोका।
जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से एक सफेद पैकेट बरामद हुआ, जिसमें पारदर्शी पाउच में 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में कार चालक ने खुद को सन्नी ठाकुर पुत्र चमन लाल, निवासी फरूड, चमियाणा (ढली थाना) बताया। उसके साथ साहिल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद, निवासी संजौली व आर्यन मेहता पुत्र सुरेन्द्र मेहता, निवासी कुमारसैन, शिमला थे।
तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सिरमौर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों व नेटवर्क की परतें खोली जा सकें।
यह कार्रवाई सिरमौर जिले में नशा कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की सजगता और तत्परता को दर्शाती है।