रामपुर बुशहर 18 फरवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर उपमंडल के
शिंगला व डनसा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग रामपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता पासन नेगी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से शिंगला से शनेरी मार्ग पर शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की है। उपरोक्त मार्ग पर मैटलिंग टायरिंग के कार्य को कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण काम ना होने पर सवाल उठाए थे। इसके चलते विभाग ने लोगों की शिकायत के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। जनता की मांग गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की थी लेकिन विभागीय अधिकारी ने बिना किसी पंचायत को जानकारी दिए काम बंद करवा दिया।. इससे क्षेत्र के लोगों को भारी ठेस पहुंची है। लोगों ने यहां तक चेतावनी दी है कि यदि उपरोक्त मार्ग का कार्य 10 दिन के भीतर शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेगी। लोगों को अधीक्षण अभियंता पासग नेगी ने ग्रामीणों की बात को बड़े गौर से सुना तथा 10 दिन के भीतर कार्य शुरू करने का वादा किया। इसके लिए शिंग्ला पंचायत के प्रधान राज कुमार गौतम, डनसा पंचायत के प्रधान देशराज हूडन , कृष्ण कुमार, बहादुर लाल शर्मा,लीलाधर ,भगवान दास तथा डी एस चौहान ने उनका आभार व्यक्त किया है.