रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
व्यवसायिक वाहनों में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम लगने से किसी भी अनहोनी में रहेंगी अधिक सुरक्षित .यह जानकारी एडिशनल एसपी टीटीआर विंग भूपेंद्र नेगी ने रामपुर नगर परिषद के सभागार में आयोजित रोड सेफ्टी क्लब की मीटिंग में दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार की एक स्कीम के तहत कमर्शियल वाहनों में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम लगाया है। यह एक पैनिक बटन है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति आपातकाल में कर सकता है , जो कि टैक्सी की खिड़की के पास लगा है।. जिसका उपयोग कोई भी महिला या पुरुष आपातकालीन समय में कर सकता है. यह सिस्टम सीधे पुलिस मुख्यालय व आरटीओ से लिंक है इससे खासकर महिलाएं अधिक सुरक्षित हैं.वह अकेली कहीं भी सफर कर सकती हैं. आपात कालीन स्थिति में इस बटन का उपयोग कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की दुर्ग घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस मुख्यालय तक पूरी जानकारी के साथ पहुंच जाती है और नजदीकी थाने की पुलिस सहायता के लिए तुरंत वहां पर पहुंच सकती है. कोई भी व्यक्ति कमर्शियल वाहन में सफर करते समय इसकी जानकारी जरूर रखें क्योंकि यह एक बहुत ही सुरक्षित साधन है खासकर महिलाओं को यह पैनिक बटन बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.