रामपुर बुशहर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —–
हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों से एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ ने वोट फॉर ओ०पी०एस० का बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है | इसी संदर्भ में
जिला शिमला से एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा द्वारा वोट फॉर ओ०पी०एस० का आगाज़ किया गया! जिसमें राज्य महासचिव भरत शर्मा भी प्रमुख उपस्थित रहे! एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा है कि यदि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करती है तो 100% मिशन रिपीट होगा और यदि सरकार अनदेखा करती है तो प्रदेश के एक लाख से ऊपर का कर्मचारी मिशन डिलीट करने के लिए मजबूर होगा! अलबत्ता प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री की कार्यशैली है उस हिसाब से वे अवश्य तौर से पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे! अलबत्ता जिस तरह से विपक्ष बड़ी मजबूती के साथ ओ पी एस की बहाली के लिए कृत संकल्प लग रहा है उस हिसाब से भविष्य में कर्मचारी प्रदेश सरकार का मिशन रिपीट का सपना पूरा करने के लिए बहुत बड़ी बाधा बन सकती है | अत: सरकार को समय रहते ओ० पी० एस० को बहाल कर देना चाहिए ताकि मिशन रिपीट हो सके | कुशाल शर्मा ने कहा कि मिशन रिपीट की बात सोचते समय सरकार को एक बार ज़रूर कर्मचारियों के पूर्व में हुए पुरानी पैंशन बहाली के आंदोलनों पर अवश्य गौर गौर फरमाना चाहिए और कर्मचारियों के इस आंदोलन को नज़र अंदाज़ न करके इस पर तुरत फैसला लेना चाहिए |इस अवसर पर राज्य महासचिव श्री भरत शर्मा ने कहा कि यदि सरकार पुरानी पैंशन बहाल नहीं करती है तो विपक्ष तो ऐसे भी पैंशन बहाली के लिए तैयार बैठी है ||इस अवसर पर विजय ठाकुर, अनील शर्मा, राकेश कलथाईक, कुशाल ठाकुर संदीप कश्यप, नागेन्दर ठाकुर, भगत राम, सतीश कुमार, धर्मपाल, सहित भारी संख्या में एन०पी०एस० कर्मचारियों ने हिस्सा लिया |