रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
विश्व हिंदू परिषद ज़िला रामपुर बुशहर , कुल्लू देव समाज व आम जनमानस से आजवाह्न लियाहै कि आगामी 25 दिसम्बर को तुल्सीदिवस के पावन उपलक्ष्य पर सभी अपने गाँव मे स्थानीय देवी देवताओं के मंदिर में #तुल्सीदिवस का आयोजन करे । सभी गाँव वासी मंदिर में तुलसी के पौधे का रोपण करें और सभी मिलकर सामूहिक #हनुमानचालीसा का पाठ करें। उन्होंने कहा हिन्दू समाज का ये दायित्व बनता है कि अपने सनातनी पर्वो को धूम धाम से मनाए। गौरतलब है कि 25 तारीख को एक विशेष समुदाय के लोग एक काल्पनिक कथा के किरदार के नाम से मनाते हैं और हमारे हिन्दू भाई बहन और छोटे बच्चे एक मृगतृष्णा के अन्तर्गत इस आडंबर की ओर आकर्षित होते जा रहे है और अपने धर्म संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में हमारे देव समाज का ये बहुत बड़ा दायित्व बनता है कि पुनः धर्म स्थापना हेतु और हिन्दू समाज मे सनातन धर्म की अलख जगाने हेतु अपना पात्र सुनिश्ति करें। ये हमारे मंदिर और धार्मिक स्थल ही थे जिन्होंने सैकड़ो वर्षों की गुलामी में भी विदेशी आक्रांताओं के अत्याचारों के बावजूद सनातन धर्म की पताका को ऊंचा रखा और भारत वर्ष के लोगो को अपनी जड़ों और धर्म से जोड़े रखा। आज पुनः धर्म को इन्ही मंदिरों की सहायता की आवश्यकता है ।समय विकट है फिर से समाज मे छुपे धर्म विरोधी ताकते धर्मांतरण जैसा जाल बिछा कर हिंदुत्व की जड़ो को कमज़ोर करने में लगी है। ऐसे में फिर से हमारे देव संस्कृति ही उन लोगो को मोह तोड़ जवाब दे सकती है और इन दुष्ट शक्तियों को समाप्त कर सकती हैं।
विहीप ज़िला रामपुर ने बुशहर देव समाज और कुल्लू देव समाज से जुड़े सदस्यों से निवेदन किया है कि 25 दिसम्बर अपने मंदिरों में #तुल्सीदिवस मनाये और सामूहिक #हनुमानचालीसा का पाठ करें।
निवेद