रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने बताया कि रामपुर से चौथी बार विधायक पद पर चुनाव लड़ रहे विधायक नंद लाल एक ईमानदार और मेहनती छवि के व्यक्ति हैं। बीते पन्द्रह साल में उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की है और चौथी बार जीतने के बाद वे और ज्यादा मेहनत से क्षेत्र का विकास करवाने का प्रयास करेंगे। वर्मा ने कहा कि नंद लाल ने अपनी विधायक निधी से पूरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विकास करवाया है। कोई भी पंचायत विकास से वंचित नहीं रखी गई है। जनता के बीच उनकी ईमानदार छवि हमेशा बरकरार रही है। विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को हमेशा आगे आकर विधानसभा में उठाया है। विपक्ष में रहते हुए जनता के लिए काम किये गए हैं। स्व वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से उन्हें रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में जनता की सेवा करने का मौका दिया गया और वे इस पर खरे भी उतरे हैं। रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से इस बार फिर से नंद लाल को जनता ने मौका दिया है और वे भारी मतों से जीत हासिल कर विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करेंगे। रामपुर और ननखड़ी में इस बार भी जनता उन्हें अपना भारी सहयोग दे रही है। जहां पर भी वे लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, वहां नंद लाल का जोरदार स्वागत जनता कर रही है। उनके सभी जगह दौरे लगातार जारी हैं। एक ईमानदार विधायक को चौथी बार विधायक बनाने के लिए उन्होंने जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।