रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह, ने कांग्रेस प्रत्याशी नन्दलाल के लिए स्थानीय जनता से समर्थन माँगा। उन्होंने खनेवली, देवनगर, सोबली, पलजारा, बसडी, कुरनु बाहली में एक विशाल जनसभा
और कहा की रामपुर मेरा अपना घर है और सभी से मेरा पारिवारिक नाता है राजा साहब के आश्रिवाद से पूरी विधान सभा में बहुत से विकासात्मक कार्य हुए है और पिछले पाँच वर्षों में MLA निधि और MLA प्रायोरटी से 140 करोड़ के विकास कार्य हुए है।