वल्ड डोनर डे पर रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी सवेछिक अंगदान
सेवा का करेगी शुभारंभ। रक्तदान सेवा परिवार अब तक देश के विभिन्न
हिस्सों में पांच हजार से अधिक रक्तदाता स्वयंसेवियों की सहायता से
हजारों यूनिट रक्त कर चुकी है एकत्रित। वर्ड डोनर डे पर सोसाइटी द्वारा
33 वां रक्तदान शिविर रामपुर में किया जाएगा आयोजित।इसी इसी दिन अंग दान
सेवा का कार्य भी होगा शुरू।
– रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी वर्ड डोनर डे पर सोसायटी
सवेछिक अंगदान सेवा का शुभारंभ करेगी । रक्तदान सेवा परिवार जरूरत
मंदो को अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में आपातकाल में स्वयंसेवियो की
सहायता से रक्त मुहया करवा रही है। रक्तदान सेवा परिवार के देश भर में
पांच हजार से अधिक सदस्य है जिन की सहायता से कई अनमोल जिंदगियां बचा
चुके है। अब तक 32 रक्तदान शिविरों के माध्यम से हजारों यूनिट रक्त
एकत्रित कर चुकी है वर्ड डोनर डे पर सोसाइटी द्वारा 33 वां रक्तदान
शिविर रामपुर में आयोजित किया जाएगा। ।इसी इसी दिन अंग दान सेवा का
कार्य भी शुरू होगा । इस दिन लोगो को अंगदान के प्रति जागरूक करने के
लिए रैली भी निकाली जाएगी। इस बात का खुलासा रक्तदान सेवा परिवार के
अध्यक्ष ज्योति लाल और उन की टीम ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।-रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के कानूनी सलाहकार पुनीत गुप्ता ने
बताया रक्तदान सेवा परिवार के 5000 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो देश
के हर हिस्से में है और जरूरत पड़ने पर पर रक्त मुहया करवा रहे है।
उन्होंने कहा स्वयंसेवी रक्तदान कर चंडीगढ़ ,दिल्ली, पंजाब के
हॉस्पिटल में भी अमूल्य जिंदगियों को बचा चुके है। अब इस दिशा में एक और
कदम बढ़ाते हुए स्टेट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ टिशू ट्रांसप्लांट के साथ मिलकर
वर्ल्ड डोनर डे पर जाग्रता अभियान चलाएंगे।
—