रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज l
रामपुर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा द्वारा अंडर 14 आयु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च विद्यालय मशनू में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में योगा में पहला स्थान और बैडमिंटन में भी पहला स्थान प्राप्त किया। पाठशाला आल ऑल बेस्ट चुनी गई ।टीम का प्रतिनिधि स्कूल के शिक्षक सीता कायत एवं शर्मिला द्वारा किया गया। स्थानीय पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य खोज नंद शर्मा ने बच्चों की जीत पर खुशी जाहिर की और कहां कि आने वाले समय में भी स्कूल के विद्यार्थी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे।