लालसराज/कांडा (न्यूज व्यूज पोस्ट ): सराज घाटी के कांडा क्षेत्र में वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। कांडा में नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे देवदार लकड़ी के 50 स्लीपर बरामद किए हैं। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत करीब 3.38 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय हुई जब एक टिप्पर (HP11C-2239) बगस्याड़ से कांडा की ओर आ रहा था। नाके पर तैनात टीम ने जब वाहन को जांच के लिए रोका, तो उसमें बड़ी मात्रा में देवदार के स्लीपर लदे पाए गए। स्थिति भांपते ही टिप्पर चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए।
वन विभाग ने बिना हैमर मार्क की इस लकड़ी को कब्जे में लेते हुए कुल 3.3936 घन मीटर लकड़ी और टिप्पर को जब्त कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना जंजैहली में भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि जंगलों से लकड़ी की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभाग विशेष अभियान चला रहा है। लगातार छापेमारी और नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध लकड़ी कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है, और पुलिस-वन विभाग की संयुक्त टीमें इस तस्करी नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुट गई हैं।