लुहरी। न्यूज व्यूज पोस्ट/
लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 में निगम सामाजिक दायित्वों के अन्तगर्त एक नई मोबाईल चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ किया गया। एसजेवीएन की सतलुज संजीवनी सेवा योजना के तहत मैसजर् पिरामिल फाऊॅंडेशन के माध्यम से यह एम्बुलैंस चलाई जाएगी। परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी, महाप्रबन्धक/परियोजना प्रमुख ने मोबाईल चिकित्सा सेवा एम्बुलैंस को दिखाई हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस मोबाईल चिकित्सा सेवा की पैरा मेडिकल टीम में एक एमबीबीएस डाक्टर, फामार्सिस्ट एवं स्टाफ नसर् लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार कर निःशुल्क दवाईयां वितरित करेगी। इस एम्बुलैंस सेवा के माध्यम से जिला शिमला एवं कुल्लू के परियोजना प्रभावित पंचायतों एवं क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार मुहैया करवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, इस योजना के तहत पहले से ही एक मोबाईल चिकित्सा वेन लूहरी परियोजना चरण-1 में प्रभावित पंचायतों एवं क्षेत्र में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है।
ज्ञात रहे कि लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 का कायर् जिला शिमला तथा जिला कुल्लू में किया जा रहा है। जिला शिमला की ग्राम पंचायत किरटी, शमाथला, भुट्टी, थानाधार, निरथ, देलठ, दतनगर की विभिन्न दूर-दराज गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। इसी प्रकार जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत देहरा, नित्थर, गडेज, दुराह, पलेही के विभिन्न गांवों में सेवाएं प्रदान करेगी।
इस अवसर पर अलका जायसवाल, अपर महाप्रबन्धक (आर एंड आर), राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (मा.संसा.) एवं पंचायत जन प्रतिनिधि प्रधान एवं उप-प्रधान, ग्राम पंचायत भुटटी, प्रधान ग्राम पंचायत बैहना व देलठ के अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कमर्चारी उपस्थित रहे।